Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों प्रदेशभर में पंचायतों का नए सिरे से गठन किया गया है। जिसमें बीकानेर की भी अनेक पंचायतों का गठन किया गया है। जिसमें पांचू,नोखा की कई पंचायत समितियों को बदला गया है। दावा,सीलवा,बंधड़ा,केड़ली को नोखा पंचायत समिति क्षेत्र में शामिल कर दिया गया। जिसको लेकर सरपंच एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपाराम चौधरी ने खुशी जताई और विधायक सुशीला डूडी,प्रमुख मोड़ाराम का आभार जताया। चौधरी ने कहा कि नोखा क्षेऋ में शामिल होने से इन पंचायतों से जुड़े लोगों को काम के लिए अब पांचू नहीं जाना पड़ेगा। बता दे कि पूर्व में यह गांव पांचू समिति में शमिल थे। दीपाराम वर्ष 1988 साल में दावा के सरपंच रह चुके है साथ ही पूर्व में सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।





