Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अनियंत्रित होकर ट्रेलर के पलट जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर देशनोक से चुंगी चौकी बाईपास के पास अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलट गयाा।
गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पलटे हुए ट्रेलर के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर सड़क बेहद खराब है और आए दिन इसके चलते हादसे होते है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवासीय बस्ती पास में है। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा भी हो सकता है।





