Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नशीले पदार्थो के मामले में जेल में बंद कैदी की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। खबर चुरू के जिला कारागृह से जुड़ी है। जहां पर विचाराधीन बंदी जयसिंह की इलाज के दौरान डीबी अस्पताल में मौत हो गई। जयसिंह अजमेर जिले के सापला गांव के निवासी थे और करीब छह महीने पहले उन्हें एनडीपीएस प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में चूरू जेल भेजा गया था।


जानकारी के अनुसार मंगलवार को जयसिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जेल प्रशासन ने स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल राजकीय डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। हालांकि हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उपचार के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
डॉक्टरों ने प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया है।



