Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पंचायतों के पुनगर्ठन और एसआईआर को लेकर शिव से विधायक रविन्द्र भाटी ने सवाल उठाए है। भाटी ने कहा कि अभी हाफ ईयरली एग्जाम चल रहे है। दूसरी तरफ सभी टीचरों को एसआईआर में लगा दिया गया है। आए दिन सुन रहे है कि किसी टीचर ने सुसाइड कर लिया। हार्ट अटैक से मौत हो गई। एक्स्ट्रा दबाव है वो टीचर पर डाला जा रहा है।


प्रदेश की सरकार से मांग है कि आप बीएलओ पोस्ट को अलग से क्रिएट कर लिजिए। इसका कारण पशुओं की गणना टीचर करेगा, लोगों की गणना टीचर करेगा। शैक्षणिक एक्टिविटी को कम करके गैर शैक्षणिक एक्टिविटी में ज्यादा इनोवल कर रहे है। आज के समय में राज कर्मचारी है सरकार के खिलाफ बोल नहीं पा रहे है। आए दिन उनको प्रताडि़त किया जा रहा है। मुझे लगता है कि बहुत बड़ी समस्या है। हाफ ईयरली एग्जाम और शैक्षणिक एक्टिविटी को देखते हुए बीएलओ को रिलीव करने की ज्यादा जरूरत है।
एसआईआर को पूछे सवाल पर भाटी पर कहा- एसआईआर पर काम करें एक एक चीज की जांच करें। प्रॉपर तरीके से करें। भाटी ने परिसीमन और पुनर्गठन पर सवाल खड़े करते हुए कहा- कई सारी चीजें जो करनी थी वो प्रॉपर तरीके से नहीं हो पाई है। कई सारें गांवों को बिना वजह छेड़ा गया है। मुझे लगता है कि उन तमाम चीजों पर दुबारा विचार करने की जरूरत है।



