Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जानवर को ढूंढने का बोलकर निकले नाबालिग के लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के चक नंबर 6 रोही गंगापुरा की है। इस सम्बंध में प्रकाश नाथ ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका 16 वर्षीय बेटा 20 नवंबर की दोपहर को बैल ढूंढने के लिए निकला था लेकिन वापिस नहीं लौटा। परिवादी ने बताया कि आसपास पडोसियों और रिश्तेदारों के यहां भी पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पायी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





