Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री,वर्तमान में वित आयोग के अध्यक्ष अरूण चर्तुवेदी की गाड़ी का हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीती रात को पाली से जयपुर लौटते समय की है। हादसा ब्यावर स्थित पीपलाज गांव के पास हुआ। अरुण चतुर्वेदी और उनके कुछ साथी सरकारी वाहन में सवार थे। गाड़ी तेज रफ्तार चल रही थी। अचानक एक नीलगाय सामने आ गई और धमाके के साथ एक्सीडेंट हो गया।


चतुर्वेदी और उनके साथ बैठे लोग समझ ही नहीं पाए कि अचानक क्या हो गया। बाद में पता चला कि नीलगाय की टक्कर से हादसा हुआ है। इस हादसे में चतुर्वेदी और उनके साथ गाड़ी में सवार लोगों को मामूली चोटें आई। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। हालांकि चतुर्वेदी और उनके साथ गाड़ी में बैठे लोगों को ज्यादा चोटें नहीं लगी। बता दे कि चतुर्वेदी वर्तमान में वित आयोग के अध्यक्ष है जो कि केबिनेट मंत्री जैसा ही दर्जा प्राप्त विभाग है।



