एसआईआर: बैठकों और निर्देशों के बाद भी बीकानेर शहर ग्रामीण अंचल से पीछे-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) की प्रगति की समीक्षा बैठक शनिवार को अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक मनीष की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई।
मनीष ने बताया कि शनिवार सायं 6 बजे तक जिले के 18 लाख 54 हजार 8 में से 18 लाख 20 हजार 669 मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण कर दिया गया है। इनमें से 11 लाख 79 हजार 696 गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड कर दिए हैं इस प्रकार 98.2 प्रतिशत तो गणना प्रपत्रों का वितरण तथा 63.63 प्रतिशत का डिजिटाइजेशन कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 71.99, लूणकरणसर में 65.49 श्रीडूंगरगढ़ में 64.87, नोखा में 64.11, कोलायत में 63.7, बीकानेर पश्चिम में 58.21 तथा बीकानेर पूर्व में 57.36 प्रतिशत गणना प्रपत्र ऑनलाइन किए जा चुके हैं।

18 बीएलओ ने शत-प्रतिशत कार्य किया पूर्ण
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि एसआईआर के तहत अब तक जिले के 18 बूथ लेवल अधिकारियों ने शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है। इनमें खाजूवाला के आठ, कोलायत के तीन, श्रीडूंगरगढ़, नोखा तथा लूणकरणसर के 2-2 एवं बीकानेर पश्चिम का एक बीएलओ सम्मिलित है। इस दौरान उन्होंने कहा कि न्यू प्रगति वाले बीएलओ को आगामी दो दिनों में अधिक गंभीरता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया जाए। उन्होंने सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!