
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस महकमें से बड़ी खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में एसपी कावेन्द्र सागर ने आदेश जारी किए है। आदेशों के अनुसार पुलिस लाईन से 15 पुलिस निरीक्षकों को थानों में नियुक्त किया गया है। जिसमें भजनलाल को महाजन,जगदीश प्रसाद को बज्जू,संध्या को शेरूणा,कविता पूनियां को नयाशहर,सविता डाल को कोतवाली,ईमीचंद को हदां,राणीदान को संचित निरीक्षक,कानाराम को चल यातायात,सतीश यादव को एससी एसटी सेल,रघुवीर ङ्क्षसह को महिला अपराध व अनुसंधान सेल,सुमेररसिंह को त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल,देवेन्द्र सोनी को अभय कमांड,रेणुबाला को प्रभारी महिला पेट्रोलिंग,पुष्पेन्द्र को पुलिस परामश व सहायता केन्द्र,लक्ष्मण ङ्क्षसह को सचित निरीक्षक लगाया गया है।





