पूर्व पार्षद के साइबर ठगी का प्रयास,खुद को सेना का अधिकारी बताया और करता रहा आंख मिचोली,पढ़ें खबर-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर ही नहीं अपितु देशभर में साइबर ठग सक्रिय है और हर रोज नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे है। ऐसी ही खबर बीकानेर से फिर सामने आयी है। जहां पर साइबर ठगों ने पूर्व पार्षद और प्रतिष्ठित व्यापारी को अपने झाल में फसाने का असफल प्रयास किया। दरअसल पूर्व पार्षद और व्यापारी सुनील बांठिया के पास एक कल रात को 10 बजे मेरे पास फोन आता है कि मैंने उस होटल वाले से नंबर लिए हैं मेरे कर्नल साहब का जन्मदिन है उसके लिए पानी चाहिए अत: 100 कार्टून 200 एमएल पानी के सुबह रेलवे स्टेशन एक नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ भेज देना।

 

वही पेमेंट 20,000 दे दूंगा,सुबह मैंने मेरे लड़के जितेश को वहां भेजा तो उसने कहा मैं तो स्टेशन के अंदर हूं आप माल लेकर आ जाओ साथ में बिल भी ले आना। करीब 11 बजे मैंने थ्री व्हीलर में माल भरकर भेजा व लड़के के साथ बिल लेकर भेजा। स्टेशन पहुंचकर लड़के ने उसे 7678 395 235 पर फोन किया तो उसने कहा बिल व्हाट्सएप पर डाल दो पेमेंट आए तब माल उतरवा लूंगा वह व्यक्ति जिसने अपना नाम राहुल बताया था वह सामने भी नहीं आ रहा था।

 

व्हाट्सएप पर बिल भेजने पर उसने कहा अभी पेमेंट आ रहा है उसके पश्चात मेरे मोबाइल पर पहले 10 रूपए का मैसेज आया तथा तुरंत बाद 70,000 का मैसेज 7727830235 से आया फिर उसने कहा गलती से 70,000 कर दिए आप तुरंत 50,000 वापस भेजो सेना का काम है मैंने कहा आप अकाउंट नंबर भेजो तब वापस कर देता हूं।

उसने कहा अकाउंट में नहीं आप क्यू आर कोड लेकर हमारे अकाउंट में ट्रांसफर करवाओ। मैंने कहा कोड गूगल से करवा दो तो मेरे को शक हुआ तो मैने बैंक जाकर एकाउंट देखा तो पैसे आए हुए नहीं थे। उसके व उसके साथी शिवकुमार ने अपने आप को कर्नल बता रहा था। जिसके नंबर 7727830235 थे उसके बार-बार फोन आ रहा था तो मैंने कहा आप स्क्रीनशॉट भेजो।

मेरे अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं इस पर वह है नाराज होकर कहने लगा आप सेना वालों के साथ ऐसे कर रहे हो मैं आपको साइबर क्राइम में दे दूंगा। आपको परेशानी हो जाएगी तो मैंने कहा आप साइबर को दे दो और मैं भी आपके नंबर साइबर क्राइम वालों को दे देता हूं। उसके बाद उसका फोन नहीं आया अत: आमजन को ऐसे साइबर ठगों से सावधान रहना चाहिए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!