Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। यूआईटी की जमीन को अपना बताकर बेचते हुए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में ओसवाल डागा पिरोल के पास रहने वाले विनय कुमार पुत्र त्रिलोकचंद ने नरेश कुमार पुत्र बंशीलाल स्वामी, रामचंद्र पुत्र राजाराम विश्नोई, कानाराम पुत्र मेघाराम शर्मा, मयूर पुत्र श्याम सोनी, पन्नालाल पुत्र लूणकरण खजांची निवासी खजांची मोहल्ला, कन्हैयालाल पुत्र मुलतानचंद चांडक निवासी नया शहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थी ने बताया कि उसे जमीन लेनी थी। जिस पर आरोपी से संपर्क हुआ तो आरोपियों ने समता नगर में जमीन बताई। आरोपियों ने उसे अपनी जमीन से अधिक जमीन जो कि यूआईटी की थी धोखाधड़ी करते हुए उसे बेच दिया। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने आपसी साठगांठ कर यूआईटी बीकानेर की भूमि को अपने स्वामित्व से अधिक भूमि का फर्जी विक्रय कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



