राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग प्रकोष्ठ ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती पर तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई । शहर कांग्रेस कमेटी नोखा अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तरुण पंडित ने कहा कि इंदिरा गांधी ने हरित क्रान्ति लाकर देश में कृषि को मजबूत किया । रोड़ा के पूर्व सरपंच मूलाराम मेघवाल ने बताया कि इंदिरा गांधी जी ने गरीबी हटाओ का नारा देकर देश में गरीबी हटाने का काम किया । कार्यक्रम में सोमलसर मंडल अध्यक्ष भंवर लाल सारण , पांचू मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गोरछिया अभाव अभियोग प्रकोष्ठ देहात के अध्यक्ष अर्जुन मेघवाल , मुकेश सोलंकी ,मांगी लाल बिश्नोई बाबू लाल नायक , अनूप राम रैगर रामू रायसर , रमेश , धनराज , सुशील गोदारा, राकेश श्रवण , भंवर लाल सियाग , तिलोकराम जी जनागल , प्रभु राम मुकाम, समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता ने इंदिरा गांधी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित किया।








