Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शादी की तैयारियों के बीच अचानक ही दूल्हे के पिता की तबीयत खराब हो जाने और मौत हो जाने की खबर सामने आयी है । जिसके बाद खुशियों के पल गम में बदल गए है। जानकारी के अनुसार पूनम चंद प्रजापत के बेटे पंकज की शादी 25 नवंबर को होनी थी। बुधवार को घर में बड़ी का मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था और परिजनों के साथ पूनम चंद आंगन में नृत्य कर रहे थे।
इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन और पड़ोसी उन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। जिसकी शादी होने वाली है, जयपुर में नौकरी करता है। उसे घटना की सूचना दे दी गई है और वह घर आने के लिए रवाना हो गया है।








