Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल मंगलवार को रोड़ा गांव में किसान परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। रोड़ गांव में किसान परिवार की ढ़ाणी में आग लग गयी। जिसके चलते कई बकरियां ङ्क्षजदा जल गयी। वहीं घरेलू सामान भी आग की चपेट में आकर स्वाह हो गया। घटना के बाद से किसान प्रेमसुख का परिवार गहरे सदमे में है। परिवार का पूरा जीवन कृषि पर ही आधारित था और आय का अन्य कोई साधन मौजूद नहीं है। आगजनी की इस घटना ने उन्हें आर्थिक संकट में धकेल दिया है।


इसी को ध्यान में रखते हुए शहर कांग्रेस कमेटी नोखा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की है किकिसानऔर उनके परिवार को आर्थिक मुआवजा और तत्काल राहत उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन में प्रशासन से आग्रह किया गया है कि प्रभावित किसान परिवार को सरकारी नियमों के अनुसार शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान कर राहत दी जाए। इस मौके पर भवर लाल सारण मंडल अध्यक्ष सोमलसर, राकेश जैन मंडल अध्यक्ष नोखा शहर, सत्यनारायण गोरक्षिया अध्यक्ष मंडल पांचू, मूलाराम मेघवाल पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शहर नोखा, तरुण पंडित मांगीलाल बिश्नोई,पारसमल जैन बाबूलाल नायक,अनोपाराम रेगर, रामु,रमेश,धनराज,श्रवण,सुशील गोदारा मौजूद रहे।






