Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिकअप की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना 10 नवंबर को पंचायत समिति के पास की है। जहां पर पिकअप चालक ने पैदल चल रहे डूंगरराम को रास्ता पार करते समय टक्कर मार दी थी। जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गए है और अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर सघंर्ष के बाद डूंगरराम की मौत हो गयी । इस सम्बंध में मृतक के भतीजे ने पिकपअ चालक के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के रूपादेवी स्कूल के पीछे रहने वाले 45 वर्षीय रामनिवास पुत्र श्रीराम ब्राह्मण ने एक पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।





