राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा में महर्षि नवल साहेब को समर्पित एक विशेष महा आरती की शूटिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस आयोजन ने क्षेत्र में भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया। यह महा आरती नोखा स्थित नवल मंदिर नवल आश्रम में आयोजित की गई थी, जो महर्षि नवल भगवान के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है।


इस महाआरती का आयोजन महर्षि नवल साहेब के संदेशों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने, तथा उनके प्रति भक्तों की आस्था को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से किया गया था। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे लोग आचार्य श्री रामनाथ महाराज,वरिष्ठ महंत सुरेश चांवरिया गजनेर,वरिष्ठ महंत नत्थूराम चॉंगरा भीनासर, महंत प्रहलाद महाराज,महंत रामचंद्र महाराज,महंत दिलीप घारू,
रतनलाल घारू राज्यपती जयकिशन महाराज, रामलाल पंडित, आचार्य धर्माराम ,ओम प्रकाश आचार्य,राजेंद्र आचार्य, मंगलाराम आचार्य,कालूराम पंडित, तिलोकचंद महाराज ,सीताराम हकडिय़ा,रेवत राम चांवरिया, हनुमान पंडित, महंत प्यारेलाल पंडित, महंत पूराराम पंडित, महंत झांनजी पंडित, दिनेश भाटी रतनलाल भाटी तथा अन्य अनेक श्रद्धालुगण शामिल हैं।



