National News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की गैंग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है। खबर मिली है कि भारत की एजेंसियों ने अमेरिका में गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल को पकड़ लिया है। जिसे अब भारत डिपोर्ट कर लाया जा रहा है। कुख्यात गैंग्स्टर अनमोल बिश्नोई को डिपोर्ट कर भारत लाया जा रहा है। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। लॉरेस विश्नोई के भाई अनमोल का डिपोर्ट होना इंटरनेशनल लेवल पर गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। अनमोल बिश्नोई सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड, बाबा सिद्दिकी हत्याकांड और सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटनाओं का मास्टरमाइंड बताया जाता रहा है। उसके आने के बाद इन मामलों के राज से पर्दा उठ सकता है।





