Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नाबालिग के गायब हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में नाबालिग के पिता ने गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाय है। परिवादी ने बताया कि 13 नवंबर की दोपहर को उसकी बेटी पडोस में जाने का बोलकर निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवादी ने पडोस में रहने वाले एक युवक पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।


परिवादी ने बताया कि आरोपी पहले भी उसकी बेटी को ले गया था लेकिन इसके बाद ऐसी हरकत नहीं करने का हवाला दिया था। जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं की थी। परिवादी ने बताया कि 13 नवंबर को आरोपी उसकी बेटी को भगा कर ले गया। इस कार्य में उसके घरवालों ने भी उसका सहयोग किया है। परिवादी ने बताया कि जाते समय उसकी बेटी घर से आभूषण और करीब 55 हजार रूपए की नकदी भी ले गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



