
Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस मुख्यालय से संशोधित पुलिस निरीक्षकों की सूची जारी की है। यह संशोधित सूची 38 पुलिस निरीक्षकों की जारी की गयी हे। जिसमें बीकानेर रेंज को नौ पुलिसकर्मियों को बीकानेर रेंज आवंटित की गयी है। जिनमें चन्द्रभाल को जयपुर से बीकानेर रेंज,महेन्द्र कुमार को एटीएस से बीकानेर रेंज,सुरजीत कुमार को सीआईडी से बीकानेर रेंंज भेजा गया है।


वहीं सीर कौर से जोधपुर की बजाय बीकानेर,एटीएस एसओजी से इमी चंद को बीकानेर रेंज,देवेन्द्र सोनी को जोधपुर से वापिस बीकानेर,संदीप कुमार को एटीएस से बीकानेर रेंज,जगदीश पांडेर को अजमेर से पुन:बीकानेर रेंज,मलकियत सिंह को अजमेर रेंज से बीकानेर पुन:लगाया गया है।



