Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। धारदार हथियारों के साथ खेत में घुसकर हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोलायत पुलिस थाने में हिराई की ढ़ाणी कोलायत के रहने वाले सुमेरङ्क्षसह ने उम्मेदसिंह,विजयसिंह,नख्तसिंह,छोटूसिंह,धर्माराम,श्रवणसिंह व पांच-सात अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना हिराई की ढ़ाणी में 12 नवंबर की रात को आठ बजे के आसपास की है।


इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर हाथों में बर्छी,कुल्हाड़ी,सरिया लेकर उसके खेत में घुसे। आरोपियों ने खेत में घुसकर माँ-बहन की गालियां देते हुए मारपीट की और धारदार हथियारों से वार किया। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान उसकी जेब से करीब 680 रूपए निकालकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।



