Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दिल्ली में सोमवार शाम को हुए ब्लास्ट को लेकर देशभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एजेंसियां चौकन्नी हो गई है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही हे। बीकानेर में भी एजेंसिया अलर्ट हो गयी है। जिसके चलते रेलवे स्टेशन,होटलों के साथ-साथ हर आने-जाने वाले यात्रियों की तलाशी ली जा रही है। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने सर्च किया और यात्रियों के सामान को चैक किया है। डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर मौजूद रहीें।


वहीं पुलिस महकमा भी अलर्ट हो गया है। बीती रात को ही आने-जाने वालों की गहनता से जांच और तलाशी ली गयी। शहर के मुख्य मार्गो पर पुलिस की नाकाबंदी भी रहीं वहंी गश्त को भी सख्त कर दिया गया है। सोमवार रात से ही बीकानेर जिले के थानों को एक्टिव कर दिया गया है। थाना क्षेत्रों में पुलिस अपने स्तर पर हर गतिविधि पर नजर रख रही है।



