Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ट्रेलर के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से दो की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना दंतौर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर सोमवार की शाम को करीब साढ़े पांच बजे के आसपास यह हादसा हुआ। जिसमें ट्रेलर के चालक और खलासी की मौत हो गयी।मृतक श्याम सुंदर पल्लू क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं जयपाल भादरा का रहने वाला है।


इस सम्बंध में थानाधिकारी महेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेलर पेड़ से भिड़ गया। जिसमें ट्रेलर के चालक और खलासी की मौत हो गयी। यह ट्रेलर खाजूवाला से दंतौर की साइड़ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बकड़ा गांव के पास यह हादसा हुआ है। ट्रेलर के चालक और खलासी भादरा साइड के रहने वाले बताए जा रहे हैं।



