बीकानेर का यह गांव आदर्श सौर ग्राम घोषित,मिलेगी अतिरिक्त सब्सिडी-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जिले की लूणकरणसर तहसील का कालू गांव आदर्श सौर ग्राम घोषित किया गया है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत कालू गांव को आदर्श सौर ग्राम घोषित किया गया है। सोमवार को कलेक्ट्रेट में हुई बजट घोषणा की समीक्षा बैठक में यह जानकारी जोधपुर विद्युत वितरण निगम अधीक्षण अभियंता के टीए सीताराम चौहान ने दी।

 

चौहान ने बताया कि आदर्श सौर ग्राम के चयन को लेकर पहले चार गांवों मोमासर, कालू, आरडी 465 और पांचू गांवों का चयन किया गया था। इनमें कालू गांव में सर्वाधिक 4.54 मेगावाट के सोलर प्लांट लगे होने के कारण इस गांव का चयन आदर्श सौर ग्राम के रूप में समिति के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि आदर्श सौर ग्राम घोषित होने से अब कालू में लगने वाले सोलर प्लांट में सब्सिडी 30 की बजाय 40 फीसदी मिलेगी।

एसीएम रणजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बजट घोषणा 2024-25 और 2025-26 को लेकर विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में कोटगेट और सांखला फाटक को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि दोनों फाटकों पर बनने वाले आरयूबी को लेकर जमीन अधिग्रहण होना है लेकिन अवार्ड को लेकर अब तक फंड ट्रांसफर नहीं हुआ है। लिहाजा इसको लेकर राज्य स्तर पर पत्र लिखा जा चुका है। बैठक में यह भी तय हुआ कि जमीन अधिग्रहण और वहां पर होने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर पीडब्ल्यूडी, बीडीए, नगर निगम और बीकेईएसएल की टीम ज्योइंट विजिट करे।

बैठक में बताया गया कि रिडमलसर में बनने वाली कबीर वाटिका को लेकर कार्यादेश जारी किया जा चुका है। सत्तासर और बीकमपुर के बीच लगने वाले स्काडा सिस्टम को लेकर भी कार्यादेश हो गया है। दंतौर में 132 केवी जीएसएस के लिए अभी तक जमीन का आवंटन नहीं हुआ है। बैठक में एसीएम ने सभी संबंधित विभागों की बजट घोषणाओं को लेकर अद्यतन जानकारी लेते हुए कार्यों को जल्द पूर्ण करवाने को कहा। बैठक में संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!