Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में चोर बेलगाम हो रहे है। लगातार वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके चलते आमजन भय में है वहीं पुलिस के लिए ये चोर लगातार चुनौती बने हुए है। अब ऐसी वारदात सामने आई जो कि पुलिस के लिए भी चुनौती जैसी है। एसपी ऑफिस से कुछ ही मीटर की दूरी पर भी चोरी की वारदात सामने आयी है।


इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में छतरगढ़ पुलिस थाने में किशनलाल ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह सुबह 11 बजे के आसपास अपनी बोलेरो गाड़ी गंगा थियेटर के सामने खड़ी की थी। जिसको शाम करीब पौने छह बजे जाकर देखा तो गाड़ी नहीं मिली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






