Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बिजली का बिल नहीं भरने के चलते बीकानेर के लूणकरणसर रेलवे स्टेशन की बिजली काट देने की खबर सामने आयी है। जहां पर बिजली विभाग द्वारा बार-बार नोटिस देने के बाद भी बिजली का बिल नहीं भरा गया तो विभाग ने कनेक्शन काट दिया। जिससे लूणकरणसर रेलवे स्टेशन पर अंधेरा ही अंधेरा हो गया। जिसके चलते यात्री भी परेशान होते रहें। बिजली विभाग ने लूणकरणसर रेलवे स्टेशन, रेलवे कॉलोनी और दुलमेरा रेलवे स्टेशन की बिजली आपूर्ति काट दी गई।


िविद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लूणकरणसर स्टेशन के दो कनेक्शनों पर कुल 4,08,280 रुपये का बकाया था। इनमें एक कनेक्शन पर 2,59,706 रुपये और दूसरे पर 1,48,574 रुपये की राशि लंबित थी। इसी प्रकार दुलमेरा स्टेशन पर 2,64,957 रुपये का बिल बकाया था। बिजली कटौती के कारण यात्रियों को टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल और अन्य सुविधाओं के उपयोग में असुविधा का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने 15 दिनों के भीतर बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद देर रात दोनों स्टेशनों की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।



