Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गाड़ी को टक्कर मारने और तलवार से हमला करने की खबर सामने आयी है। घटना कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के गडिय़ाला में 29 अक्टूबर की दोपहर की है। इस सम्बंध में गडिय़ाला निवासी करणी ङ्क्षसह ने जालम ङ्क्षसह,मघाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसने गाड़ी रोकी तो सामने से बोलेरो गाड़ी ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी।


जिससे उसके गाड़ी को नुकसान पहुंचा। जिसके बाद आरोपी गाड़ी से उतरे। दोनो के हाथों में तलवारें थी। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने तलवार से उस पर वार करने का प्रयास किया। इस दौरान प्रार्थी ने हाथ में बीच डालकर अपने आप को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान उसने हाथ पर तलवार की लगी। जिससे उसका हाथ फैक्चर हो गया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



