Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फायरिंग कर दहशत फैलाने और आमजन के जीवन को संकट डालने वाले मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने इस सम्बंध में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। जांच में सामने आया कि वीडियो 13 अक्टूबर को मुकाम का है। जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच करते हुए फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर मदन को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों को लेकर दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार मदन के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में 19 प्रकरण दर्ज है।








