Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भूखंड के नाम पर पैसे लेने और धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में पुरानी लाईन निवासी सुमित गुजराती ने राजेन्द्र गहलोत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सरस्वती नगर करमीसर में 16 अगस्त 2023 से 24 जुलाई 2025 के बीच की है।


इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसने भूखंड के नाम पर आरोपी को एक लाख बीस हजार रूपए दिए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसे कहा कि बैयनामा करवा दूंगा। जिस पर प्रार्थी ने मौके पर हजारों ईंटें,पटिïटयां डलवा दी लेकिन आरोपी अब तक ना तो जमीन अपने नाम करवा दी और ना ही सामान दे रहा है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



