Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों पदोन्नत होकर एएसआई से एसआई बने पुलिसकर्मियों को पोस्टिंग दी गयी है। इस सम्बंध में बीकानेर एसपी कावेन्द्र सागर ने आदेश जारी किए है। आदेशों के अनुसार 14 एसआई को पोस्टिंग दी है।
जिनमें रतनाराम को मुक्ताप्रसाद,हंसराज को छतरगढ़ चौकी,सोहनलाल को मुक्ताप्रसाद,मनीराम को चौकी बज्जू,तनसुखराम को नोखा,कुशलाराम को नोखा चौकी,राजेन्द्र कुमार को श्रीडूंगरागढ़,मोहनलाल को श्रीडूंगरगढ़,लक्ष्मण सिंह को चौकी पवनपुरी,रतनलाल को सदर,अशोक कुमार को चौकी भीनासर,सुभाष को जेएनवीसी,कोहर ङ्क्षसह को चौकी नत्थुसर घाटी लगाया गया है।