Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर का केन्द्रीय कारागृह जहां पर कई राज्यों में कुख्यात अपराधी बंद है। ऐसे में लगातार जेल से आ रही सुरक्षा में सेंध की खबरें ङ्क्षचताजनक है। लगातार केन्द्रीय कारागृह में प्रतिबंधित सामान हो फिर लगातार मोबाइल का मिलना हो जारी है। बीते दिनों ही केन्द्रीय कारागृह में एंड्राइड मोबाइल मिला था जो कि ये बताने के लिए काफी था कि जेल के अंदर सलाखों के पीछे बैठे अपराधी बिना किसी रोक टोक के बाहरी दुनिया के संपर्क में है।


ऐसी ही खबर एक बार फिर सामने आयी है जहां पर जेल में प्रतिबंधित सामान मिला है। जेल प्रहरी लेखराज ने मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 10 अक्टूबर की दोपहर साढ़े बारह बजे के आसपास सूचना मिली कि पुराना सुरक्षा वार्ड सेल्स संख्या 40 के पास झाडियों में बाड़ के पीछे बाहर से खाली जगह पर संदिग्ध पैकेट फेंके हुए मिले है। इन पैकेट को खोलने पर एक पैकेट में चार गणेश छाप जर्दा,दूसरे पैकेट में पांच गणेश छाप जर्दा मिला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






