Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। झूठी लूट की कहानी बनाने को लेकर पुलिस द्वारा भागदौड़ करवा दी। जिसके बाद पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पुरी कहानी झूठी निकली जिसके बाद पुलिस ने तीन युवकों सहित एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि 100 नंबर पर सूचना मिली थी कि बाइपास टोल नाका उदयरामसर के पास एक ट्रक चालक से मारपीट करके 45 हजार रुपए लूट लिए गए हैं। उसके साथ मारपीट की गई है।


सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जांच के दौरान ट्रक चालक गजानंद ने स्वीकार किया कि उसने ट्रक मालिक लक्की सोनी के कहने पर लूट की झूठी सूचना दी थी। गजानंद ने बताया कि एक कार में सवार दो-तीन युवकों ने उसका ट्रक रोका था लेकिन न तो उससे रुपए छीने गए और न ही किसी प्रकार की मारपीट हुई। पुलिस ने कार और तीन युवकों की तलाश शुरू की। बीकानेर शहर के सांगलपुरा, तिलक नगर और जेएनवी कॉलोनी क्षेत्रों में तलाश के बाद पुलिस को सागर रोड स्थित डीमार्ट के पास कार और बैठे तीन युवक मिले।
पूछताछ में दो युवकों ने बताया कि वे फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं और वाहन जांच के लिए ट्रक को रोका था। थानाधिकारी ने बताया कि झूठी सूचना फैलाने के आरोप में चारों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में ट्रक ड्राइवर गजानंद, दिनेश्, जितेंद्र, पूनमचंद शामिल है।






