Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बिजनेसमैन की अलसुबह गोली मारकर हत्या कर देने की खबर सामने आयी है। जिम में एक्सरसाइज करते समय यह हत्या की गयी है। बिजनेसमैन को कुछ समय पूर्व ही रंगदारी के लिए धमकी दी गयी थी। मामला नागौर से जुड़ा है। जहां डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी में हुई हत्या के बाद दहशत फैल गई है।


बिजनेसमैन रमेश रुलानिया को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। घटना मंगलवार सुबह 7.30 बसे स्टेशन रोड इलाके की है। जानकारी के अनुसार रमेश रुलानिया बाइक शोरूम और होटल के मालिक थे। उन्हें कुछ दिन पहले रोहित गोदारा गैंग से फिरौती की धमकी भी मिली थी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिजनेसमैन रमेश रुलानिया समेत कई व्यापारियों को कुछ दिनों पहले रोहित गोदारा गैंग ने फिरौती की धमकी मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।
इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। जिला अस्पताल और जिम के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। बता दे कि नागौर के कुछ व्यापारियों को रंगदारी के लिए रोहित गोदारा गैंग के नाम से फोन किए गए थे। जिनमें रूलानिया भी शामिल थे। ऐसे में पुलिस रंगदारी के मामले को लेकर भी जांच कर रही है।



