Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद एक ड्राइवर की जिंदा जल जाने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर के राजमार्ग-62 की है। जहां पर आज सुबह आमने-सामने से आ रहे दो ट्रकों में आग लग जाने की सूचना मिली है। देखते ही देखते दोनो ट्रकों में आग लग गयी और इसमें एक चालक जिंदाजल गया। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गयी। फिलहाल मृतक के बारे में जानकारी नहंी मिल पायी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।








