Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। किसान केसरी ओर लाखों लोगों के चहेते रामेश्वरलाल डूडी की अंतिम यात्रा चल रही है और अब कुछ ही मिनटों में अंतिम संस्कार स्थल पर उनकी यात्रा पहुंचने वाली है। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नागौर सांसद और आरएलपी प्रमुख बीकानेर पहुंचे। जहां हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसान कौम और सभी जातियों को डूडी के जाने से नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई मुश्किल है। बेनीवाल ने कहा कि हमेशा किसान कौम,आम आदमी की लड़ाई लडऩे वाले डूडी साहब अब हमें छोड़कर चले गए है। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम उनके कामों को अब पूर्ण करें।
बता दे कि अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम अशोक गहलोत,पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सहित अनेक नेता शामिल हुए।








