Bikaner News लाखों लोगों के चहेते और किसान केसरी रामेश्वर डूडी का निधन
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। किसान केसरी और दिग्गज नेता रामेश्वरलाल डूडी के निधन के बाद प्रदेशभर में शोक की लहर है। लगातार प्रदेश के नेता बीकानेर पहुंच रहे है। ग्रामीण अंचल से भी डूडी समर्थकों का निवास स्थान पर पहुंचने का सिलसिला जारी है।


वहीं आएलपी प्रमुख और नागौर सांसद भी नागौर से बीकानेर के लिए रवाना हो गए है। इस सम्बंध में खुद आरएलपी प्रमुख बेनीवाल ने पोस्ट करते हुए लिखा कि बीकानेर पहुंचकर डूडी की अंतिम यात्रा में शामिल होऊंगा। वहीं गोविंद डोटासरा भी बीकानेर पहुंच गए है। जहां से वो डूडी के निवास के लिए निकल गए है।
वहीं दूसरी और उदयरामसर जहां पर डूडी की अंत्योष्टि होगी वहां पर भी तैयारियां शुरू कर दी गयी है। साफ-सफाई की जा रही है। बता दे कि डूडी का देर रात को निधन हो गया था। जिनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान से उदयरामसर बाईपास नोखा रेाड़ ड्यूनेक मोटर्स के पास जाएगी।
मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि वो अद्भुत थे और उनकी कार्यशैली तारीफे काबिल है। डोटासरा ने कहा कि डूडी की किसानों के भलाई करने की जिद हमेशा उनके कार्यशैली में दिखती थी। डोटासरा ने कहा कि डूडी को हमेशा जनता कार्यशैली से याद करती रहेगी। वहीं डॉ.बी.डी.कल्ला ने कहा कि डूडी ने हमेशा गरीबों के आंशु पुंछने का काम किया।



