RBI News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर से जयपुर पहुंचे 21 नकली नोटों के मामले में अब मुकदमा दर्ज किया गया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में जीरो नंबरी एफआईआर के बाद अज्ञात के खिलाफ भारतीय रिजर्व बैंक की और से मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें बताया गया है कि जयपुर कार्यालय में जनवरी 2025 से जून 2025 के बीच7 में बीकानेर जिले से भेजे गए नोटों में कुछ नोट जाली मिले है। ऐसे में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने 21 नोटों की जानकारी दी है। जिसमें सौ का एक नोट,दौ सो के सात नोट और पांच सौ के 13 नोट है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





