Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जंगले से गिर जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के में 25 सितंबर की दोपहर को क्वार्ट न. 5 मोहता धर्मशाला के पास की है। इस सम्बंध में करण आचार्य ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके पिता चन्द्रशेखर आचार्य जो कि मकान में दिब्य तला से सामान निकाल रहे थे।


इसी दौरा बीपी कम होने के कारण उसके पिता को चक्कर आ गए और जंगले से नीचे गिर गए। जिसके चलते उनके गर्दन,सिर सहित शरीर पर गंभीर चोटें आयी। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



