Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक को घर से बाहर बुलाकर लोहे के सरियों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में झुझुनूं हाल मुक्ताप्रसाद के रहने वाले अंकुर ने अजय,धीरज,रविन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थी ने बताया कि आरेापी 27 मई की रात को उसके घर के बाहर आए। आरोपियों ने उसे घर के बाहर बुलाया और लोहे के सरियों से हमला कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने लोहे के सरियों और थाप-मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



