gangstar rohit godara राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्ड़ी बराड़ के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में की है। जहां पर एनकाउंटर के बाद 2 को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी आकाश और भरतपुर निवासी महिपाल के रूप में हुई है। यह दोनों रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर हैं।
स्पेशल सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि रोहित गोदारा गैंग के 2 शूटर्स कापसहेड़ा इलाके में छिपे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने इलाके में दबिश। जैसे ही पुलिस ने आरोपियों को घेरने की कोशिश की, दोनों ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आकाश राजपूत के पैर में गोली लगी। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और दोनों बदमाशों को दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक, दोनों के तार विदेश से सरगना चलाने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चरण से जुड़े हुए थे। बताय जा रहा है कि दोनो फर्जी पासपोर्ट के जरिये विदेश भागने की फिराक में थे।



