Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 21 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के गली नं. 5 कुम्हारों का मोहल्ला गोपेश्वर बस्ती क्षेत्र की है। इस सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार अयूब खां ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके 21 वर्षीय भतीजे उवेश रज्जा ने अपने घर में बने कमरे में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहंी मिल पायी है।





