Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देर रात को सड़क हादसे में कार दो ट्रकों के बीच में आ गयी। घटना श्रीडूंगरगढ़ के सातलेरा गांव के पास की है। जहां पर दो ट्रकों के बीच में आ जाने से कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार आगे चले रहे ट्रक के रूकने के कारण कार भी रूक गयी थी। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।


टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे से कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी और दोनो ट्रकों के बीच में आ गयी। हादसे में कार में सवार दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हुए है। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद एक महिलाओं को पीबीएम रैफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और हादसे की जांच में जुटी।



