राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दिया दो टूक संदेश,फिर की कोई हिमाकत तो बदल देंगे इतिहास और भूगोल,पढ़ें खबर-sir creek india pakistan

sir creek india pakistan राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। विजयादशमी पर देशभर में शस्त्रों का पूजन किया गया। इसी कड़ी में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी भुज के एक मिलिट्री बेस का दौरा किया और शस्त्रों की पूजा की। रक्षा मंत्री ने मिलिट्री बेस पर एल-70 गन डिफेंस गन सिस्टम की पूजा भी की। इस गन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने में अहम भूमिका निभाई थी। यह गन एक मिनट में 300 गोले दागती है और 3,500 मीटर तक टारगेट कर सकती है। इस दौारान रक्षा मंत्री ने जमकर पाकिस्तान पर निशाना साधा।

राजनाथ ङ्क्षसह ने सर क्रीक इलाके में पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद को लेकर कहा- भारत ने कई बार बातचीत के जरिए इसे सुलझाने की कोशिश की है, लेकिन पाकिस्तान की नीयत में खोट है। रक्षा मंत्री ने कहा- जिस तरह से हाल में पाकिस्तान ने सर क्रीक से सटे इलाकों में मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया है, वह उसकी नीयत बताता है। अगर पाकिस्तान की ओर से कोई हिमाकत की गई, तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे।

रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लेह से सर क्रीक तक, भारत के डिफेंस सिस्टम में सेंध लगाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। उन्होंने कहा- भारत की सेना ने दुनिया को यह संदेश दिया कि वह जब चाहे और जहां चाहे पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। राजनाथ ङ्क्षसह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी आर्म्ड फोर्सेस ने दिखा दिया कि भारत की संप्रभुता को चुनौती देने वाली ताकतें चाहे जहां भी छिपी हों, हम उन्हें ढूंढकर उनका खात्मा करने की शक्ति रखते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!