Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बुजुर्ग महिला की घर में गिरने और सिर में चोट लगने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के कालूबास में 30 सितंबर की है। इस सम्बंध में सरस्वती स्कूल के सामने रहने वाले संतोष कुमार ने रिपोर्ट दी है।


परिवादी ने बताया कि उासकी माँ भतु देवी घर में काम करते समय अचानक से पैर फिसल गया और गिर गयी। जिसके चलते उसकी माँ के सिर में चोट लग गयी। जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी माँ की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






