Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रास्ता रोककर मारपीट करने और कपड़े फाड़ते हुए पैसे छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शेरूणा पुलिस थाने में बीझासर निवासी ओमप्रकाश मेघवाल ने राकेश,अशोक,रामनिवास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रोही बींझासर में 30 सितंबर की रात को 8 बजे के आसपास की है।


इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोका और मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे जाति सूचक गालियां दी और कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान आरोपियों ने उसके जेब से 47 हजार रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






