Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाइक के स्लिप हो जाने से गिरे युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में वार्ड न.23 निवासी गिरधारी ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका भतीजा रामनिवास मजदूरी करके घर पर आ रहा था। इस दौरान रामदेवजी मंदिर के पास बाइक स्लिप होने से गिर गया। जिससे गंभीर चोटें आयी और अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








