Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कोडमदेशर दर्शन करने गए व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार फलौदी निवासी निर्मल कुमार मंगलवार शाम को अपने परिचितों के साथ कोडमदेसर भैरूं मंदिर में धोक लगाने आया था। मंदिर की परिक्रमा पूरी करने के बाद वह हाथ जोड़ कर खड़ा था तभी उसे अचानक सांस में तकलीफ हो गई। उसके साथी उसे पीबीएम अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसका दम टूट गया। बताते है उक्त सभी लोग पहले पूनरासर धोक लगाने गए थे। वहां से वापस फलौदी लौटते समय कोडमदेसर भैरूं मंदिर में धोक लगाने आए थे।








