सीएम के निर्देश के बाद पहला जनसुनवाई केन्द्र खुला बीकानेर में

विधायक व्यास की पहल से प्रेरित होंगे अन्य विधायक-राठौड़
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ ने कहा कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्थापित प्रदेश का पहला विधायक जनसुनवाई केन्द्र आमजन की समस्याओं की सुनवाई और इनके समयबद्ध निस्तारण के साथ, केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने का प्र्रमुख केन्द्र बनेगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  राठौड़ ने बुधवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक जनसुनवाई केन्द्र स्थापित करने के क्रम में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास द्वारा नयाशहर थाने के पास स्थित जलदाय विभाग कार्यालय में स्थापित जनसुनवाई केन्द्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में पिछले बीस-इक्कीस महीनों में विकास के अनेक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह होना भी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता, जनसेवा को केन्द्र में रखकर राजनीति में आया है। वह जनसेवा को समर्पित रहे और जनता का सेवक बनकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को सेवा के यह संस्कार महान संत-वृंदों से मिले हैं।

राठौड़ ने बधाई देते हुए कहा कि बीकानेर पश्चिम के विधायक ने प्रदेश में यह पहल की है। राज्य के दूसरे विधायक भी इससे प्रेरित होंगे और अपने क्षेत्र में विधायक सेवा केन्द्र स्थापित करेंगे।
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि प्रदेश का पहला विधायक जनसुनवाई केन्द्र उनके क्षेत्र में खुलना गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आमजन ने सदैव जनसमस्याओं की सुनवाई और इनके समाधान को प्राथमिकता दी है। इसे ध्यान रखते हुए उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जनसुनवाई केन्द्र खोलने तथा इसके लिए सरकारी कार्यालयों में स्थान देने के साथ विधायक निधि से राशि व्यय करने की अनुमति दी।

 

विधायक ने कहा कि यह जन सुनवाई केन्द्र आमजन के सुख-दु:ख का साथी बनेगा। यहां प्रतिदिन जनसुनवाई की जाएगी। प्रत्येक परिवेदना को रजिस्टर में दर्ज करते हुए उनके समयबद्ध निस्तारण के प्रयास होंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विधायक सेवा केन्द्र में जनसुनवाई का दौर नियमित रूप से चल रहा है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए यहां भी जनसुनवाई की जाएगी।

 

जेठानंद व्यास ने कहा कि विधायक बनने के बाद उन्होंने तीन प्रमुख कार्यों को हाथ में लिया। इनमें बीकानेर नगर विकास न्यास को बीकानेर विकास प्राधिकरण के रूप में क्रमोन्नत करवाना, जिला अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाकर शहरी क्षेत्र के लोगों को स्तरीय सुविधाएं दिलाना तथा बीकानेर की रेल फाटकों की समस्याओं का समाधान करवाना प्रमुख है। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया और कहा कि बीकानेर विकास प्राधिकरण का तोहफा बीकानेर को मिल गया है। जिला अस्पताल की सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।

 

खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने जनसुनवाई के महत्व को समझते हुए जनसुनवाई केन्द्र की सौगात दी है। इससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। इस दौरान लालेश्वर मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद, श्री ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता पंडित रामेश्वरानंद ने उद्बोधन दिया। शहर भाजपा अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ ने आगंतुकों का आभार जताया।

कार्यक्रम में कोलायत विधायक अंशुमान सिंह, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, देहात भाजपा अध्यक्ष श्याम पंचारिया, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चम्पा लाल गैदर, वरिष्ठ भाजपा नेता ओम सारस्वत, शहर जिला प्रभारी दशरथ सिंह, पूर्व महापौर नारायण चैपड़ा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, दीपक पारीक, पूर्व महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, पूर्व अध्यक्ष गोपाल गहलोत, मोहन सुराणा आदि मंच पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जोगेन्द्र शर्मा, किशन चौधरी, मोती लाल हर्ष, जेपी व्यास, आशा आचार्य, विशाल गोलछा, प्रेमरतन गहलोत, प्रकाश मेघवाल, कौशल शर्मा, राजेन्द्र पंवार, मुमताज अली भाटी सहित शहर जिला तथा मंडल के पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा आमजन मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!