Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लोहे के सरिये से सिर पर वार करने और जान से मारने की नियत गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में फड़बाजार निवासी हितेश भाटी ने अनेद खान,अनराज,तसलीम,मोनू व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पंचशती सर्किल पर रात की है।


इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके भाई जय भाटी के सिर पर लोहे के सरिये से वार किया। आरोपियों ने परिवादी के हाथ पर कांच की बोतल से मारा। जिससे उसके हाथ पर भी चोट लगी है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके दोस्त अरबाज के ऊपर से जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाई। जिससे उसके पैर की हडड़ी टूट गयी। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है



