Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 19 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के किल्चु देवड़ान में 29 सितंबर की रात की है। इस सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार मोहनराम पुत्र अमराराम ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका 19 वर्षीय भतीजा रिछपाल खाना खाकर छत पर बने कमरें में जाकर सो गया। सुबह जब उठाने के लिए गए तो पंखे के हुक से फांसी के फंदा पर झूलता हुआ मिला। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





