Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 13 वर्षीय बालिका की अचानक तबीयत खराब होने और मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के रोही अणखीसर 28 सितंबर की दोपहर की है। इस सम्बंध में अणखीसर भिंयाराम पुत्र बाबुलाल ने रिपोर्ट दी है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह खेत में फसल पर स्प्रे कर रहा था। इसी दौरान उसकी 13 वर्षीय बेटी निरमा की तबीयत खराब हो गयी। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








