Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में लगातार बड़े आंदोलन की सुगबुगाहट जारी है। इसी बीच लगातार विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने अब उग्र आंदोलन की चेतावनी दे दी है। मामला नापासर कस्बे से जुड़ा है। जहां पर बीते करीब 11 दिनों से ग्रामीण गाढ़वाला टोल के पास धरने पर बैठे है। प्रदर्शनकारियों की मंाग है कि नापासर कस्बे के छोटे वाहनों को टोल मुक्त किया जावे।


इसी को लेकर बीते दिनों नापासर कस्बे को बंद रखा गया था। जिसके बाद कई दौर की वार्ता भी हुई लेकिन वार्ता सफल नहीं हो पायी। ऐसे में आज सोमवार को एक बार फिर व्यापारियों ने आज बाजारा को बंद रखा है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन हमारी मंागो पर सोमवार को सुनवाई नहीं करती है तो अब उग्र आंदोलन किया जाएगा। लगातार आंदोलन में रतिराम तावणिया,लालचंद आसोपा की अगुवाई में ग्रामीण टोल मुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।






